|

पीएम नरेंद्र मोदी ने एसजेवीएन की 100 मेगावाट नवा सौर परियोजना का किया शिलान्यास

Himgiri Samachar:
शिमला, 22 मई। राजस्थान के बीकानेर जिले के नवा क्षेत्र में एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) द्वारा विकसित की जा रही 100 मेगावाट की नवा सौर विद्युत परियोजना का गुरूवार को वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यह अवसर एसजेवीएन के लिए गौरवपूर्ण रहा।


इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई गणमान्य अतिथि बीकानेर में उपस्थित रहे। वहीं एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) भूपेंद्र गुप्ता सहित अन्य निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।


करीब 415 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना वर्ष 2070 तक देश के नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस परियोजना से पहले वर्ष में लगभग 254.51 मिलियन यूनिट और आगामी 25 वर्षों में कुल 5850 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन की संभावना है। उत्पादित बिजली की आपूर्ति 2.62 रुपये प्रति यूनिट की दर से आरयूवीआईटीएल को की जाएगी।


यह परियोजना पर्यावरणीय संतुलन में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी, जिससे 25 वर्षों में 2.86 लाख टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन की कटौती संभव होगी। साथ ही यह परियोजना स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी। परियोजना को 31 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


एसजेवीएन ने अब तक 2786.5 मेगावाट की स्थापित विद्युत क्षमता और 123 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइनें सफलतापूर्वक कमीशन की हैं। वर्तमान में कंपनी भारत और नेपाल में कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसके साथ ही एसजेवीएन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सामाजिक विकास की पहल भी की जा रही है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment