|

बेकाबू पिकअप ने कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत

Himgiri Samachar:

शिमला, 14 नवंबर। जिला शिमला के रोहडू उपमण्डल के तहत कड़ीवां के पास गुरुवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। इसमें सड़क किनारे खड़े व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब गौशाला की खाद से भरी एक पिकअप तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए अचानक खड़े वाहनों से टकरा गई।

 

मामले की शिकायत में बताया गया है कि 13 नवम्बर की शाम करीब 7:30 बजे चालक विनीत, निवासी कड़ीवान, पिकअप (नं. HP63C-1649) को सुन्नी से कड़ीवां की ओर ले जा रहा था। कड़ीवां के पास पहुंचते ही उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वहां खड़ी एक पिकअप (नं. HP63-9122) पलट गई।

 

इसी दौरान गांव बागी (देवली) के निवासी 46 वर्षीय विनोद सँगरोली सड़क किनारे खड़े थे। वाहन के पलटने से वे उसके नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में चालक विनीत को भी चोटें आई हैं।

 

शिकायतकर्ता नरेश कुमार के अनुसार पूरा हादसा चालक विनीत की तेज और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुआ। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

 

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। यह मामला थाना रोहड़ू में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए), 106(1) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment