शिमला, 04 नवंबर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जाइका) की सहायता से 1422 करोड़ रुपये की परियोजना की मंजूरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के प्रयासों का परिणाम है।
ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का देवभूमि हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह रहा है और केंद्र सरकार ने हमेशा राज्य के हितों का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 22 मई 2025 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट कर इस परियोजना की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने तत्परता दिखाते हुए 30 जून 2025 को इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
इस परियोजना के तहत कुल 1422 करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिसमें 1138 करोड़ रुपये (80 प्रतिशत) की बाह्य सहायता जाइका से ऋण के रूप में भारत सरकार द्वारा वहन की जाएगी, जबकि 284 करोड़ रुपये (20 प्रतिशत) का योगदान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार इस परियोजना की स्वीकृति का प्रचार इस प्रकार कर रही है मानो पूरा व्यय राज्य सरकार ही कर रही हो, जबकि यह जनता को गुमराह करने जैसा है।
उन्होंने बताया कि इस निधि से हमीरपुर में 300 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर अस्पताल की स्थापना तथा 650 करोड़ रुपये से हमीरपुर, नाहन, मंडी, टांडा, चंबा और आईजीएमसी शिमला में स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत 3 टेस्ला एमआरआई मशीनें, मंडी और चंबा में एलआईएनएसी उच्च ऊर्जा रैखिक त्वरक, मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी उपकरण, 67 स्थानों पर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान और स्वास्थ्य डिजिटलीकरण जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
ठाकुर ने कहा कि यह परियोजना हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को नई दिशा देगी और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त किया।