|

राष्ट्रपति 6 से 9 जुलाई तक ओडिशा के दौरे पर

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 5 जुलाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 6 से 9 जुलाई तक ओडिशा का दौरा करेंगी। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति 6 जुलाई को भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होंगी।

 

राष्ट्रपति 7 जुलाई को पुरी में भगवान जगन्नाथ की गुंडिचा यात्रा (कार उत्सव) देखेंगी। 8 जुलाई को राष्ट्रपति उदयगिरि गुफाओं का दौरा करेंगी और बिभूति कानूनगो कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स और उत्कल यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर के छात्रों से बातचीत करेंगी। उसी दिन वह भुवनेश्वर के पास हरिदमदा गांव में ब्रह्माकुमारी के दिव्य रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन करेंगी और ‘स्थिरता के लिए जीवनशैली’ अभियान का शुभारंभ करेंगी।

 

राष्ट्रपति 9 जुलाई को भुवनेश्वर में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) के 13वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment