|

मप्र के रतलाम-नागदा रेल मार्ग पर बेपटरी हुए डीजल से भरे मालगाड़ी के दो टैंकर

Himgiri Samachar:

रतलाम, 3 अक्टूबर। मध्य प्रदेश रतलाम रेल मंडल अंतर्गत रतलाम- नागदा रेल मार्ग पर गुरुवार की रात डीजल से भरे एक मालगाड़ी के दो टैंकर बेपटरी हो गए। इसमें एक टैंकर आधा पलटी खा गया। हादसे की सूचना मिलते ही रतलाम रेल मंडल के अधिकारी और दुर्घटना रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर माइक से अनाउसमेंट कर लोगों को आगाह किया जा रहा है कि कोई आसपास बीड़ी- सिगरेट न पिए, मालगाड़ी से दूर रहें।

 

जानकारी के मुताबिक, डीजल से भरी मालगाड़ी बड़ौदा की ओर से बकनिया भौरी स्टेशन जा रही थी। रात करीब साढ़े 10 बजे मालगाड़ी रतलाम रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर घटला ब्रिज के करीब गुजर रही थी, उसी समय यह हादसा हो गया। मौके पर रेलवे के अधिकारी और टीम मालगाड़ी के टैंकर को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के कारण डाउन लाइन प्रभावित हुई है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment