|

प्रधानमंत्री मोदी ने मां चंद्रघंटा के चरणों को किया कोटिशः वंदन

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर की तृतीया पर आज मां चंद्रघंटा से प्रार्थना कर सभी के यशस्वी जीवन की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा-''नवरात्रि में आज मां चंद्रघंटा के चरणों में कोटि-कोटि वंदन! देवी मां अपने सभी भक्तों को यशस्वी जीवन का आशीष प्रदान करें।'

 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पोस्ट पर मां की स्तुति का एक वीडियो भी अपलोड किया है। लोक मान्यता है कि नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा के विग्रह की पूजा-अर्चना की जाती है। मां चंद्रघंटा के वंदन से मन को परम सूक्ष्म ध्वनि सुनाई देती है। इनका वर्ण स्वर्ण जैसा चमकीला है और यह आसुरी शक्तियों के विनाश के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। इसलिए इनकी आराधना करने वाले को भी अपूर्व शक्ति का अनुभव होता है। मां चंद्रघंटा की पूजा करने से भक्तों को तेज और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment