|

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शिमला में हिंदू संगठनाें का प्रदर्शन

Himgiri Samachar:

शिमला, 23 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाए जाने पर लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसी क्रम में हिमाचल की राजधानी शिमला में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के बैनर तले एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। विभिन्न हिन्दू संगठनों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

 

प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के साथ हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए। उन्होंने कहा कि देश में हो रही इस तरह की घटनाएं अब और बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। देशवासियों की सुरक्षा के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे।

 

हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक भरत भूषण शर्मा ने कहा कि यह हमला केवल कुछ पर्यटकों पर नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष की अस्मिता पर हमला है। उन्होंने कहा कि आतंकियों द्वारा निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना कायरता की हद है। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है।

 

भरत भूषण शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान और इस्लामिक कट्टरपंथियों को कड़ा संदेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अब टैंक पर बैठकर पाकिस्तान की ओर कूच करना चाहिए और साफ कर देना चाहिए कि भारत के खिलाफ कोई भी दुस्साहस अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment