|

शिमला में वर्मा ज्वेलर्स की चार दिवसीय प्रदर्शनी का आगाज़, सोने-चांदी के आभूषणों पर खास ऑफर

Himgiri Samachar:
शिमला, 26 अप्रैल। सोलन स्थित प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड वर्मा ज्वेलर्स ने शनिवार से शिमला के होटल हॉलिडे होम में अपनी चार दिवसीय भव्य ज्वेलरी प्रदर्शनी का आगाज़ किया। यह प्रदर्शनी अक्षय तृतीया के पावन अवसर तक यानी 30 अप्रैल तक चलेगी।


प्रदर्शनी का शुभारंभ वर्मा ज्वेलर्स के गोल्डन बांड मेंबर्स की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा, उनकी पत्नी पल्लवी शर्मा और स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। पहले दिन प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों ने सोने, हीरे और चांदी से बने अद्भुत और आकर्षक आभूषणों को सराहा।


वर्मा ज्वेलर्स द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में ग्राहकों के लिए सोने, हीरे और चांदी की बेहतरीन व स्टाइलिश ज्वेलरी का व्यापक संग्रह प्रस्तुत किया गया है। एमडी अक्षय वर्मा ने बताया कि हर 50 हजार रुपये से अधिक की खरीदारी पर ग्राहकों को एक शुद्ध सोने का सिक्का उपहार में दिया जाएगा।


अक्षय वर्मा ने बताया कि ग्राहकों के अटूट विश्वास और प्रेम ने वर्मा ज्वेलर्स को हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता, ईमानदारी और विश्वसनीयता वर्मा ज्वेलर्स की पहचान हैं और इन मूल्यों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।


उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। इसमें एंटीक ज्वेलरी की स्टाइलिश डिजाइनों के साथ-साथ हिमाचली पारंपरिक आभूषणों के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित किया गया है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment