|

देशभर के हिन्दुओं को हिंसक कहना निंदनीय, माफी मांगें राहुल गांधी: राजीव बिंदल

Himgiri Samachar:

शिमला, 2 जुलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजीव बिन्दल ने कहा कि संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का देशभर के 120 करोड़ हिन्दुओं को हिंसक बोलना बेहद निंदनीय व शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हिन्दू जो सारे विश्व के कल्याण की बात करता है, जो सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की बात करता है, उन्हें लेकर इस तरह की बयानबाजी करना कांग्रेस पार्टी की नीति व नीयत दिखाता है।

 

 

 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से देशभर में कांग्रेस ने अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति चली और हिमाचल के मुख्यमंत्री ने तो सार्वजनिक रूप से कहा कि मैं 97 प्रतिशत हिन्दुओं को हराकर मुख्यमंत्री बना हूं और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने तो नालागढ़ में हिन्दुओं को गाली तक दी थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस भी देश की कांग्रेस से अलग नहीं है।

 

 

 

बिन्दल ने कहा कि संसद के अंदर हिन्दुओं के प्रति अपमानजनक शब्द कहना, असत्य, झूठ के साथ जोड़ना, इस प्रकार के व्यवहार को कतई सहन नहीं किया जाएगा। पूरा हिन्दू समाज इसकी कड़ी निंदा करता है और राहुल गांधी, सुखविन्द्र सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री को इसके लिए पूरे हिन्दू समाज से माफी मांगनी चाहिए। बिंदल ने कहा की लगातार तीसरी बार फेल और बार-बार लॉन्च के बावजूद फेल हो चुके राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला ही भाषण झूठ, निराशा और तथ्यहीन बातों से भरा हुआ था। इतना ही नहीं, उनका अपने भाषण के दौरान आचरण भी संसदीय गरिमा के अनुरूप बिलकुल भी नहीं था। उन्होंने कहा कि लोकसभा में चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण हो रही थी लेकिन राहुल गांधी ने उस बाबत औपचारिकतावश भी एक शब्द नहीं बोला। सदन में राहुल गांधी ने केवल और केवल झूठ बोला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राहुल गांधी का ज्ञानवर्धन करना चाहिए और समझाना चाहिए कि भारत की संसदीय गरिमा को कम न करें।

 

 

 

राजीव बिन्दल ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया, न केवल हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बताया बल्कि अग्निवीर, किसान, अयोध्या पर झूठ और केवल झूठ बोला। राहुल गांधी को अविलंब हिंदुओं का अपमान करने के लिए और सदन में झूठा बयानबाजी करने के लिए देश की जनता से अविलंब माफी मांगनी चाहिए।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment