|

राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 03 जुलाई। राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बाद आज प्रधानमंत्री ने जवाब दिया। राज्यसभा की कार्यवाही 25 जून को शुुरू हुई थी। इस दौरान सदन ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की।

 

 

 

आज सदन की कार्यवाही की शुरुआत में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने हाथरस में हुए हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की। राज्यसभा में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन रखा गया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान आज विपक्ष ने हंगामा किया और वाकआटक किया। इसे सभापति ने संविधान का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि संविधान को जीने की जरूरत है, जेब में रखने की नहीं।

 

प्रधानमंत्री ने आज अपने वक्तव्य में विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष को घेरा, कई मुद्दों पर जवाब दिया और अपनी सरकार का विजन रखा।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment