|

राज्यसभा में एसआईआर पर हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 19 अगस्त। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण मामले को लेकर मंगलवार को भी राज्यसभा में हंगामा हुआ। सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद आवश्यक कागजात पटल पर रखवाने के तुरंत बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

मंगलवार को उपसभापति हरिवंश ने बताया कि उन्हें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग वाले सभी 20 नोटिसों मिले जिसे नियमों के तहत अस्वीकार कर दिया गया। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके कारण सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

दो बजे के बाद राज्यसभा में, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025 का प्रस्ताव रखेंगे । यह विधेयक पहले ही लोकसभा द्वारा पारित किया गया है।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment