|

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने ‘सदैव अटल’ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 16 अगस्त। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्रियों किरेन रिजिजू, गजेन्द्र सिंह शेखावत और जद(यू) सांसद संजय झा ने ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें नमन किया। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। राष्ट्र के चौतरफा विकास को लेकर उनका समर्पण और सेवा भाव विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाला है।”

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “मैं अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने जीवन भर एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए कार्य किया। राष्ट्र उनके अभूतपूर्व योगदान को सदैव स्मरण करेगा।”

 

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित किया।"

 

गृह मंत्री अमित शाह ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के संस्थापक सदस्य, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मूल्य-आधारित राजनीति को आगे बढ़ाते हुए विकास और सुशासन की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कभी सिद्धांतों और विचारधारा से समझौता नहीं किया, भले ही इसके लिए उन्हें अपनी सरकार गंवानी पड़ी। उनके नेतृत्व में भारत ने पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया और कारगिल युद्ध में दुश्मनों को करारा जवाब दिया। अटल जी अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से हम सभी को राष्ट्रसेवा के मार्ग पर प्रेरित करते रहेंगे। श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं।”

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment