|

अमेरिकी विदेशमंत्री रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से की बात

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 10 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका ने एक बार फिर शांति की अपील की है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से फोन पर बातचीत की। बातचीत में रुबियो ने दोनों देशों से तनाव कम करने के रास्ते तलाशने का आग्रह किया और अमेरिका की ओर से रचनात्मक वार्ता शुरू कराने में मदद का प्रस्ताव भी दिया।

 

इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच कल रात भी हवाई संघर्ष जारी रहा। सीमा पर लगातार दूसरे दिन हुई इस झड़प में दोनों ओर से फाइटर जेट्स ने एक-दूसरे के एयरस्पेस का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं।अमेरिकी विदेशमंत्री की मुनीर से बातचीत इसलिए महत्वपूर्ण है कि इससे पहले वह केवल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से ही बात करते रहे हैं।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment