शिमला, 09 मई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि भारतीय सेना ने आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान को करारा जवाब देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब सिर्फ आत्मरक्षा नहीं, बल्कि आक्रामक कार्रवाई में भी सक्षम है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने गोली का जवाब गोले से और ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत नीति और वर्षों की तैयारी का नतीजा है।
जयराम ठाकुर ने शुक्रवार काे यहां से जारी बयान में कहा कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और हालिया कार्रवाई में आतंकियों के आकाओं को भी नेस्तनाबूद कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि रऊफ अजहर, जो 26/11 मुंबई हमलों की प्लानिंग में शामिल था, उसे भी उसके परिवार समेत मार गिराया गया। यह कार्रवाई भारतवासियों को न्याय दिलाने का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदना, रूस से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम लेना और स्वदेशी तेजस विमान का निर्माण इसका प्रमाण हैं। साथ ही, देश में निजी स्टार्टअप्स को भी रक्षा उत्पादन में शामिल कर आत्मनिर्भरता को गति दी गई है।
जयराम ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष भारत का रक्षा निर्यात 22,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जो प्रधानमंत्री मोदी के विजन की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज भारत सिर्फ रक्षा उपकरण खरीदने वाला नहीं, बल्कि उन्हें निर्यात करने वाला देश बन गया है।
उन्होंने कहा कि उरी, पुलवामा, और अब पहलगाम जैसे हमलों का करारा जवाब भारत ने दिया है। चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक—हर कदम पर भारत ने दिखाया है कि आतंक को समर्थन देने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया है और मोदी ने देशवासियों को कभी निराश नहीं किया। आज का भारत मजबूत इच्छाशक्ति वाला राष्ट्र है, जो अपने दुश्मनों को घर में घुसकर सबक सिखा सकता है।