|

विनेश के अयोग्य ठहराये जाने पर पीटी उषा ने कहा-पूरा देश उनके साथ

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 07 अगस्त। विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल से पहले अयोग्य ठहराए जाने पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने एक बयान में कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला है। वे अभी कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिलीं और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

 

उन्होंने कहा कि हम विनेश को सभी चिकित्सा और भावनात्मक सहायता प्रदान कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू से अपील की है। वे इस बात से वाकिफ हैं कि विनेश की मेडिकल टीम ने वजन कम रखने के लिए रात भर प्रयास किया है।

 

उषा के साथ फोगाट के न्यूट्रीशनिस्ट दिनशॉ पारदीवाला का बयान भी आया है। उन्होंने बताया कि बहुत प्रयास करने के बावजूद भी वजन 50 किलोग्राम से कम नहीं हो पाया। कल विनेश ने तीन मैच खेले थे, जिसके बाद डिहाइड्रेशन से बचने के लिए उन्होंने प्रचुर मात्रा में पानी पिया था। इसके बाद रात भर वजन को कम करने का प्रयास किया गया। यहां तक कि उनके बाल काटे गए और कपड़े छोटे किए गए, लेकिन इसके बावजूद भी वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया।

 

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में विनेश पेरिस ओलंपिक के अस्पताल में ब्लड टेस्ट और अन्य जांच से गुजर रही हैं ताकि वजन कम करने के प्रयास में कोई शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या ना हो। उनके सभी टेस्ट ठीक आए हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, पर मानसिक रूप से आहत हैं।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment