शिमला, 25 सितंबर । जिला शिमला के देहा थाना क्षेत्र के एक गांव में अग्निकांड की एक घटना में तीन मकान राख हो गए। अग्निकांड में एक बुजुर्ग और दो गायं भी जिंदा जल गई। अग्निकांड की ये घटना रविवार की रात अड़शाला गांव में पेश आई।
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि अग्निकांड से तीन मकान राख हुए हैं। इनमें एक मकान में रह रहे बुजुर्ग और दो गायों की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जयराम (75) पुत्र रति राम के रूप में हुई है, जो अग्निकांड से राख हुए एक मकान का मालिक था। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में राख हुए दो अन्य मकानों में कोई भी नहीं रह रहा था।
उन्होंने कहा कि आग की चपेट में आए ये मकान लकड़ी के बने हुए थे। दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। उन्होंने कहा कि अग्निकांड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।