|

प्रधानमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को किया याद, कहा-प्रेरणास्रोत हैं

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 25 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। नड्डा के साथ कई नेताओं ने भाजपा मुख्यालय में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स परलिखा- "मां भारती की सेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा। उनकी जयंती पर उन्हें मेरा सादर नमन।"

 

अमित शाह ने उनके एकात्म मानववाद दर्शन के सिद्धांत को याद कर उन्हें नमन करते हुए एक्स पर लिखा- "पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन राष्ट्रसेवा व समर्पण का विराट प्रतीक है। जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा-"एकात्म मानववाद के प्रणेता, भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा-पुंज श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं। आपका तपस्वी जीवन व अंत्योदय का संकल्प सदैव भारतीय समाज के समावेशी उत्कर्ष के लिए हमारी प्रेरणा बना रहेगा।"

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment