|

बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर

Himgiri Samachar:

बारामुला, 14 सितम्बर। बारामुला जिले के क्रेरी के चक टप्पर इलाके में शनिवार तड़के शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। शुरू में एक आतंकी मारा गया, जिसके बाद दो और आतंकियों को ढेर किया गया। सुरक्षाबल के जवान फिलहाल इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

 

एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने टप्पर इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो वहां छिपे आतंकवादियों ने संयुक्त टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment