|

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पूर्व सीएम धूमल से लिया आशीर्वाद

Himgiri Samachar:
शिमला, 29 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह का आज हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यालय दीपकमल शिमला में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उनके मित्रगण और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। इस मौके पर सरदार परविंदर सिंह चढ़ा, पास्टर जॉर्ज संधू, एडवोकेट रहमान, मोहम्मद सलाउद्दीन, सलीम, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद रमजान, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद गुलाम दीन, मोहम्मद काकूदीन, मोहम्मद शेरदीन, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद रहमान, मोहम्मद इरफान, सुरेश और भवानी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों का भी धन्यवाद किया।


इससे पूर्व नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने श्री धूमल को गुलदस्ता, सरोपा और टोपी भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और मार्गदर्शन प्रदान किया।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment