|

हिमाचल में भीषण गर्मी का कहर, पांच शहरों का पारा 40 डिग्री के पार

Himgiri Samachar:
शिमला, 22 मई। हिमाचल प्रदेश में गर्मी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। शुष्क मौसम की वजह से हर दिन के साथ तापमान में लगातार बढोतरी दर्ज की जा रही है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में प्रचण्ड गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। दिन में तेज धूप लोगों को परेशान करने लगी है। आलम यह है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। हालांकि 23 मई से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी वर्षा, ओलावृष्टि, अंधड़ व बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। 


सोमवार को प्रदेश में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार लगभग सभी इलाकों में तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री ज्यादा बना हुआ है पांच शहरों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। 


प्रदेशभर में सबसे ज्यादा तापमान ऊना जिले में 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसी तरह धौलाकुंआ में 41.4, बरठीं में 41.2 और बिलासपुर व हमीरपुर में 40-40 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के पहाड़ी इलाकों में भी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। सोमवार को सीजन में पहली बार शिमला का पारा 28 डिग्री पार कर गया। शिमला का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री, डल्हौजी का 27 डिग्री, कल्पा का 24.4 डिग्री, कुफरी का 22.8 डिग्री, नारकंडा का 23.8 डिग्री, केलंग का 20.9 डिग्री और कुकुमसेरी का 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 


मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राज्य में तेज़ बारिश का दौर चलेगा, जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में अगले 24 घण्टों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके कारण अधिकतर स्थानों पर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। साथ में आकाशीय बिजली, आंधी और ओलावृष्टि 

भी होगी। इसके चलते अगले चार-पांच दिन तापमान में भारी गिरावट दर्ज होगी और भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। मौसम विभाग ने खराब मौसम के मद्देनजर लोगों से घरों से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने को कहा है। बेमौसमी बारिश से फसलों व फलों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। 


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि विक्षोभ के असर से 23 से 26 मई तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। 23 व 24 मई को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा, ओलावृष्टि, अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने का ओरेंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ़्तार से हवाएं चलने की आशंका है। 25 व 26 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस अवधि में ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ गिरने का भी अनुमान है। 


RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment