|

राहुल गांधी 15 अप्रैल से दो दिनों के दौरे पर आएंगे गुजरात

Himgiri Samachar:

अहमदाबाद, 14 अप्रैल। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौर पर 15 अप्रेल को अहमदाबाद आ रहे हैं। राहुल गांधी यहां कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय राजीव गांधी भवन में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के 43 ऑब्जर्वर, सात सह ऑब्जर्वर और गुजरात कांग्रेस के ऑब्जर्वरों के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस नेता गांधी 16 अप्रैल को अरवल्ली जिले के मोडासा से संगठन सर्जन अभियान का शुभारंभ करेंगे।

 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने सोमवार को बताया कि राहुल गांधी ने अगले लोकसभा चुनाव में गुजरात में भाजपा को हराने का चैलेंज दिया है। इसके लिए कांग्रेस चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है। अभी हाल में 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन कर इसका आगाज कर चुकी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में भी राहुल गांधी ने जिला संगठन को अधिक से अधिक शक्ति देने का ऐलान किया था। इसके तहत जिला कमेटी को अधिक सशक्त बनाने के लिए एक पायलट अभियान शुरू किया जाएगा। अब कांग्रेस इस दिशा में आगे बढ़ने की योजना पर काम में जुट गई है। इसके तहत गुजरात के 41 जिला प्रमुखों के चयन एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं को आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को अहमदाबाद में एआईसीसी के ऑब्जर्वरों के साथ बैठक करेंगे और दूसरे दिन 16 अप्रैल को मोडासा में रहेंगे। राहुल गांधी मोडासा में कार्यकर्ताओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। राहुल गांधी मोडासा कांग्रेस के संगठन सर्जन अभियान के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी करेंगे।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment