|

भारत की बांग्लादेश को सलाह, दिखावा करने की बजाय अपने यहां अल्पसंख्यकों की रक्षा करने पर दे ध्यान

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 18 अप्रैल। भारत ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को कपटपूर्ण हरकतों से बाज आने की सलाह दी है। कहा है कि हम पर टिप्पणी करने की बजाय उसे अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम पश्चिम बंगाल की घटनाओं के संबंध में बांग्लादेश की ओर से की गई टिप्पणियों को अस्वीकार करते हैं।

 

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में उनके देश का हाथ होने से इनकार करते हुए भारत सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार से मुसलमानों की सुरक्षा सुरक्षित करने को कहा था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस पर कहा कि यह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के चल रहे उत्पीड़न पर भारत की चिंताओं के साथ समानता स्थापित करने का एक छिपा हुआ और कपटपूर्ण प्रयास है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा करने वाले अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि अनुचित टिप्पणी और दिखावा करने के बजाय बांग्लादेश को अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment