लंदन, 19 सितंबर। ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक को लेकर बातचीत करेंगे। दोनों के बीच यह टेलीफोन वार्ता (वॉशिंगटन के समयानुसार सुबह 9 बजे) होगी। टैरिफ को लेकर खींचतान के बीच दोनों नेताओं के बीच इस साल जून के बाद यह पहली टेलीफोन वार्ता होगी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा क दोनों पक्ष सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक को लेकर समझौते के काफी करीब हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें भी टिकटॉक पसंद है। उन्होंने अपने पिछले चुनाव अभियान में टिकटॉक की भूमिका को स्वीकारते हुए कहा कि इसने मुझे राष्ट्रपति चुनाव जीतने मे मदद की। इस एप ने युवा वोटरों के बीच उन्हें भारी सफलता दिलाई। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति शी से बात करेंगे ताकि टिकटॉक पर कुछ फाइनल हो सके।
इससे पहले अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और शी जिनपिंग शुक्रवार को इस सौदे को पूरा करने के लिए बात करेंगे।उन्होंने कहा कि इस सौदे के लिए अमेरिका के पास एक कार्ययोजना है।