नई दिल्ली, 27 जनवरी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यात्रियों को समुचित सुरक्षा देने की मांग की है। दरअसल शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कारणों के चलते राहुल गांधी ने यात्रा को स्थगित कर दी।
खड़गे ने आज ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक से वह हैरान हैं। उन्होंने कहा कि देश पहले ही दो प्रधानमंत्रियों सहित सैकड़ों नेताओं को खो चुका है। ऐसे में वह सरकार से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यात्रियों के लिए समुचित सुरक्षा की मांग की है ।
उल्लेखनीय है कि आज राहुल गांधी ने भी जम्मू-कश्मीर में प्रेसवार्ता के दौरान सुरक्षा में हुई चूक का मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज बड़ी संख्या में लोग यात्रा में आए थे। लेकिन एकाएक पुलिस व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई। जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे की यात्रा को स्थगित करने की सलाह दी । इस वजह से उन्हें आज की यात्रा स्थगित करनी पड़ी है। राहुल ने कहा कि वह आशा करते हैं कि कल और परसों यात्रा के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।