|

शिमला में सीजन की सबसे सर्द रात, एक हफ्ते तक नहीं गिरेगी बर्फ

Himgiri Samachar:

शिमला, 05 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ख़ासतौर पर हिल स्टेशन व राजधानी शिमला में सर्दी तीखी हो गई है। पूरे दिसम्बर महीने में मैदानी इलाकों से गर्म रहने वाले शिमला में अब सर्दी लोगों को परेशान कर रही है। रविवार की रात यहां सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। शिमला में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। ये सामान्य से करीब 0.5 डिग्री कम है।

 

बीते 24 घंटों में शिमला के तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और खास बात यह रही कि शिमला और मनाली दोनों जगह न्यूनतम तापमान समान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे पहाड़ी राजधानी की रातें मनाली जैसी सर्द हो गई हैं।

 

हालांकि कड़ाके की ठंड के बावजूद शिमला अब तक सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार कर रहा है और लोगों में मायूसी है क्योंकि पिछले करीब दो महीनों से न तो अच्छी बारिश हुई है और न ही बर्फबारी, जिससे सूखी ठंड लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है।

 

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शिमला और आसपास के इलाकों में अगले एक हफ्ते तक बर्फबारी की संभावना नहीं है और 11 जनवरी तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि 6 जनवरी को राज्य के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है,

 

बीती रात लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में हल्का हिमपात दर्ज किया गया है और कोकसर में करीब 2 सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी, जबकि कल्पा और गोंदला क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी हुई। राज्य के मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है और मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

खासतौर पर ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में देर रात, तड़के और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। आज राज्य के अधिकांश भागों में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन निचले इलाकों में कई जगह सुबह कोहरे की चादर देखी गई।

 

तापमान की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य या उससे नीचे दर्ज किया गया है। किन्नौर जिला के कल्पा में न्यूनतम तापमान माइनस 4.2 डिग्री, कुकुमसेरी में माइनस 6.7 डिग्री, नारकंडा में माइनस 1.5 डिग्री, ताबो में माइनस 10.2 डिग्री और सोलन में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पालमपुर में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री रहा और कुफरी में 0.4 डिग्री दर्ज किया गया। सुंदरनगर में 3.3, भुंतर में 2.1, धर्मशाला में 3.4, मनाली में 2.6, मंडी में 4.5, बिलासपुर में 6.0, हमीरपुर में 8.6 और कांगड़ा में 6.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा नाहन में 6.2 और पांवटा साहिब में 9.0 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

 

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगले तीन से चार दिनों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है, जबकि दिन के तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment