|

बिहार की प्रारूप मतदाता सूची पर राजनीतिक दलों से अब तक नहीं मिली आपत्ति : चुनाव आयोग

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 03 अगस्त। बिहार की प्रारूप मतदाता सूची को लेकर अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। आम मतदाताओं ने 941 दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की हैं। यह प्रक्रिया 1 अगस्त से प्रारंभ हुई है और 1 सितंबर तक चलेगी।

 

चुनाव आयोग ने रविवार को बिहार एसआईआर 2025: डेली बुलेटिन में बताया कि कुल 1,60,813 बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त किये गए हैं। इसके बावजूद 1 अगस्त को 3 बजे से 3 अगस्त को 3 बजे तक किसी भी बीएलए के माध्यम से आयोग को कोई दावा या आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है। आम मतदाताओं ने 941 दावे और आपत्तियां व्यक्तिगत रूप से दर्ज कराई हैं। साथ ही 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके नए मतदाताओं से 4,374 फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं। इन सभी मामलों में अब तक कोई निस्तारण नहीं किया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि बिहार में प्रारूप मतदाता सूची 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित की गई है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment