|

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण के 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार समाप्त

Himgiri Samachar:

पटना, 4 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव -2025 में पहले चरण में 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया। पहले चरण में राज्य की कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है। इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।

 

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में मुख्य मुकाबला दो गठबंधनों, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन के बीच है। राजग में जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनता दल यूनाइटेड (जदयू), लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (लोजपा-आर), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रोलोमो) शामिल हैं। वहीं, महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, विकासशील इन्सान पार्टी (वीआईपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माले (भाकपा-माले) और मार्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

 

पहले चरण के प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों की बात करें, तो तारापुर में उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (भाजपा) और राजद के अरुण कुमार के बीच के मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी। राजद के पारंपरिक गढ़ राघोपुर में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव का मुकाबला भाजपा के सतीश कुमार यादव से होने वाला है। महुआ विधानसभा सीट से लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के तेजप्रताप यादव और मुकेश कुमार रौशन के बीच कड़ी टक्कर है। अलीनगर और छपरा सीट पर सबकी नजरें रहने वाली है। अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर, तो छपरा से खेसारी लाल यादव चुनावी मैदान में हैं।

 

इसी चरण में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से भाग्य आजमा रहे हैं। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का नाम भी शामिल है। मैथिली ठाकुर के भाग्य का फैसला भी पहले चरण में ही होने वाला है। इसके अलावा बिहार सरकार में वरीय मंत्री विजय चौधरी, जीवेश कुमार, संजय सरावगी और मदन सहनी की किस्मत का फैसला भी 06 नवम्बर को होगा। चुनाव आयोग के आंकड़ों को देखें, तो पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

 

पहले चरण के 121 विधानसभा क्षेत्रों की सूची

 

आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबर्षा (एससी), सहरसा, सिमरी, बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां (एससी), सकरा (एससी), कुरहनी, मुजफ्फरपुर, कांटि, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (एससी), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, पातेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, सन्देश, बरहरा, आरास अगिआंव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर (एससी) प्रमुख हैं।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment