|

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 504 अंक तक उछला

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 21 मार्च। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों के मजबूत रुख और बैंकिंग शेयरों में हुई जोरदार लिवाली के कारण शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दिन भर के कारोबार में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा। लेकिन खरीदारी का जोर इतना अधिक था कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने रहे। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत और निफ्टी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

 

आज दिन भर के कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्टर के अलावा मेटल एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर में तेजी बनी रही। दूसरी ओर एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना रहा।

 

आज के कारोबार में आई तेजी के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 256.91 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 255.43 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज करीब 1.48 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

 

दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,647 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,998 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,515 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, जबकि 134 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,026 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,201 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 825 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

 

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 334.32 अंक की उछाल के साथ 57,963.27 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। दिनभर के कारोबार के दौरान लगातार खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान जारी रही। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में खरीदारों ने जोर बढ़ा दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स ऊंचाई की ओर बढ़ता गया।

 

खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक आखिरी वक्त के थोड़ी देर पहले 504.38 अंक की उछाल के साथ 58,133.33 अंक तक पहुंचा। इसके पहले बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स 57,730.09 अंक तक लुढ़क भी गया था। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 445.73 अंक की तेजी के साथ 58,074.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

 

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज 72 अंक उछलकर 17,060.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। लिवालों और बिकवालों के खींचतान के बीच निफ्टी की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक जहां 17,016 अंक तक नीचे आया, वहीं खरीदारी के सपोर्ट से 139.30 अंक तक उछल कर 17,127.70 अंक तक भी पहुंचा। दिनभर की लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 119.10 अंक की बढ़त के साथ 17,107.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

 

दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ 3.76 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.11 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.87 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.65 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 2.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.94 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.91 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.55 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.20 प्रतिशत और टीसीएस 1.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment