शिमला, 09 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गुरूवार सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में कई छात्र चोटिल हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एबीवीपी की शिकायत पर बालूगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एबीवीपी के कार्यकर्ता रोज की तरह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर नए छात्रों के स्वागत के लिए खड़े थे। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि इसी दौरान अचानक 20 से 25 एसएफआई कार्यकर्ता वहां पहुंचे और कथित तौर पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं से झगड़ा करने लगे। एबीवीपी की शिकायत के मुताबिक एसएफआई कार्यकर्ताओं ने निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लात-घूंसों और मुक्कों से हमला किया, जिससे उनके कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
एबीवीपी ने ये भी आरोप लगाया कि उनके एक कार्यकर्ता पर किसी नुकीले हथियार से वार भी किया गया और उसे भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घायलों में अक्षय ठाकुर, विकास शर्मा, अंकित चंदेल, नताशा खोजान, कोमल राव, खुशी शर्मा और अक्षय कुमार शामिल बताए गए हैं।
एबीवीपी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस घटना में शामिल सभी एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एबीवीपी की शिकायत पर बालूगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल दूसरे पक्ष यानी एसएफआई की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है ताकि झड़प के कारणों का पता लगाया जा सके। विश्वविद्यालय परिसर में इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।