|

ऊना के एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान का तबादला, अभिषेक मित्तल को मिली जिम्मेदारी

Himgiri Samachar:

शिमला, 10 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऊना के एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान का तबादला कर दिया है। सरकार ने 2025 बैच के एचएएस अधिकारी अभिषेक मित्तल को ऊना का नया एसडीएम नियुक्त किया है। अभिषेक मित्तल इससे पहले चंबा जिले के भरमौर में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। इस संबंध में मुख्य सचिव संजय गुप्ता की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। आदेशों के अनुसार यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

 

वहीं, ऊना के एसडीएम रहे विश्व मोहन देव चौहान (एचपीएएस 2019) को उनके मौजूदा पद से हटा दिया गया है और उन्हें आगे की तैनाती के लिए कार्मिक विभाग, हिमाचल सचिवालय शिमला में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

गौरतलब है कि विश्व मोहन देव चौहान पर हाल ही में एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में उन्हें हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि अब इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और अगली सुनवाई 16 अक्तूबर को हाईकोर्ट में निर्धारित है।

 

इसी अधिसूचना में सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि कुलबीर सिंह राणा (एचपीएएस 2016), जो वर्तमान में भरमौर में अतिरिक्त उपायुक्त-सह परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ भरमौर के एसडीएम (सिविल) का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment