|

मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया सचिवालय के एलर्जली भवन के दूसरे चरण का शिलान्यास, 19.72 करोड़ होंगे खर्च

Himgiri Samachar:

शिमला, 06 अप्रैल। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को राजधानी शिमला स्थित ऐतिहासिक एलर्जली भवन के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। लगभग 19.72 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना अप्रैल 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।

 

परियोजना के तहत छह मंजिला आधुनिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसमें तीन मंजिलें पार्किंग के लिए और दो मंजिलें सचिवालय कार्यालयों व अन्य सहायक सुविधाओं के लिए निर्धारित होंगी। भवन के निर्माण से सचिवालय परिसर में भीड़भाड़ में कमी आएगी और आम जनता के लिए कामकाज ज्यादा सुगम होगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नया भवन न केवल प्रशासनिक कार्यों को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि इससे सर्कुलर रोड पर ट्रैफिक की समस्या भी काफी हद तक हल होगी। उन्होंने कहा कि सरकार राजधानी में आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयासरत है।

 

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने विमल नेगी की मृत्यु के मामले में विपक्ष द्वारा राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्तर की जांच के लिए तैयार है, चाहे वह ईडी हो या सीबीआई। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सरकार निष्पक्ष और पारदर्शी जांच को लेकर प्रतिबद्ध है।

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि विमल नेगी की पत्नी ने उनसे मुलाकात की है और सरकार उनके परिवार के प्रति पूरी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना की सच्चाई सामने लाना सभी की जिम्मेदारी है और सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment