शिमला, 07 अप्रैल। जिला शिमला के ठियोग और बालूगंज थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं सामने आई हैं। इनमें एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना ठियोग क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार कुमारी नेहा पुत्री कामना राम निवासी छैला कांता शर्मा पत्नी हरिदत्त शर्मा निवासी गांव छैला की कार (एचपी09सी-1936) में उनके साथ सवार होकर घर जा रही थीं। रविवार शाम जब वे दसाणा कैंची के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में कार सवार दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ठियोग ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। इलाज के दौरान देर रात कांता शर्मा की मौत हो गई। ठियोग पुलिस ने इस हादसे को लेकर बीएनएस की धारा 281, 125(ए) व 106 के तहत मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
दूसरी घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की है। प्रेम सिंह पुत्र स्वर्गीय बाला राम, निवासी कंडा जिला शिमला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह अपने भतीजे के साथ स्कूटी (एचपी63-3221) पर कंडा से घनाहट्टी की ओर जा रहे थे। घनाहट्टी के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार (एचपी10सी-0304) अचानक सड़क पर आ गई, जिससे उनकी स्कूटी उससे टकरा गई। हादसे में दोनों को चोटें आईं और स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा।
बालूगंज थाना पुलिस ने प्रेम सिंह के बयान के आधार पर बीएनएस की धारा 281, 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।