|

कैग रिपोर्ट ने खोली सुक्खू सरकार की पोल : जयराम ठाकुर

Himgiri Samachar:

शिमला, 30 अगस्त। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि 2023–24 की कैग रिपोर्ट ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली की सच्चाई उजागर कर दी है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट स्पष्ट करती है कि प्रदेश सरकार में विजन की कमी है जिसके कारण केंद्र द्वारा भेजे गए 1024 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में पड़े रह गए और उनका सदुपयोग नहीं हो सका।

 

जयराम ठाकुर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह राशि प्रदेश की जनता की भलाई के लिए थी लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण इसे खर्च नहीं किया गया और वापस भेजना पड़ा। यह प्रदेश की जनता के साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद को सबसे ज्यादा पढ़ने वाला बताते हैं, लेकिन कैग रिपोर्ट बताती है कि 711 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने के बावजूद संबंधित 14 मदों का मूल बजट तक खर्च नहीं किया गया।

 

उन्होंने आगे कहा कि 40 योजनाओं के लिए जारी राशि में से एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ, जो सरकार की नाकामी को उजागर करता है। इसके अलावा, 2,990 परियोजनाओं के 2,795 करोड़ रुपये की उपयोगिता प्रमाणपत्र (यूसी) भी सरकार समय पर जमा नहीं कर पाई। इससे यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर यह पैसा कहां गया और कैसे खर्च हुआ?

 

मणिमहेश यात्रा के दौरान आई आपदा पर बोलते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान सरकार के आधिकारिक आंकड़ों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि जान-माल का नुकसान सरकारी रिपोर्ट से कहीं अधिक है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह मणिमहेश में आई आपदा पर वास्तविक स्थिति स्पष्ट करे और राहत कार्यों में पारदर्शिता लाए।

 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि "व्यवस्था परिवर्तन" का नारा देने वाली सरकार ने व्यवस्था को ही ध्वस्त कर दिया है। प्रदेश की जनता त्रस्त है और सरकार मस्त।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment