शिमला, 03 जून। हिमाचल भाजपा ने जून माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। इन आयोजनों में विकसित भारत के अमृत काल में मोदी सरकार के 11 वर्ष, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और 25 जून को आपातकाल की 50वीं बरसी जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने दो अलग-अलग समितियों का गठन किया है। त्रिलोक कपूर को विश्व पर्यावरण दिवस, योग दिवस, बलिदान दिवस और आपातकाल विषयों को लेकर प्रदेश संयोजक बनाया गया है। इनके साथ संसदीय क्षेत्रों के अनुसार हमीरपुर के लिए सुमीत शर्मा, शिमला के लिए मनीष चौहान, मंडी के लिए संजय ठाकुर और कांगड़ा के लिए विनय शर्मा को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष - संकल्प से सिद्धि तक’ कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार होंगे। उनके साथ कांगड़ा से पवन काजल, शिमला से डीजी ठाकुर, हमीरपुर से राजेश ठाकुर और मंडी से तिलक राज शर्मा को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।
त्रिलोक कपूर ने बताया कि इन कार्यक्रमों की रूपरेखा और समन्वय हेतु 5 जून 2025 को सुबह 10 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, दीपकमल, चक्कर शिमला में एक संयुक्त कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन महामंत्री सिद्धार्थन मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कार्यशाला में सभी घोषित संयोजकों, सह-संयोजकों, चारों पूर्णकालिक विस्तारकों और जिलास्तरीय टोलियों के प्रमुखों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।