|

असम के कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट

Himgiri Samachar:

कोकराझार, 23 अक्टूबर। कोकराझार जिला शहर के पास रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट से काफी नुकसान हुआ है। यह विस्फोट अलीपुरद्वार डिवीजन पूर्वोत्तर सीमांत, रेलवे (पूसीरे) के क्षेत्र में हुआ है।

 

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आधिकारिक बयान में कहा कि आधीरात बाद करीब 1.00 बजे एक मालगाड़ी आप आजरा शुगर सलाकाटी और कोकराझार के बीच से गुजर रही थी। तभी ट्रेन मैनेजर ने जोरदार झटके की सूचना दी। इसके बाद ट्रेन रोक दी गई। जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध बम ब्लास्ट की वजह से ट्रैक और स्लीपर को नुकसान हुआ है। राज्य पुलिस, आरपीएफ और इंटेलिजेंस के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

 

बयान में कहा गया कि सुबह 5.25 बजे ट्रैक ठीक कर दिया गया और यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। इस घटना की वजह से करीब आठ ट्रेनें रुकी रहीं। सेक्शन में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। बम विस्फोट के पीछे किसका हाथ है, इसका पता नहीं चल सका है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment