|

हिमाचल में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिरमौर, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति के एसपी बदले

Himgiri Samachar:ips-officers--transferred-

शिमला, 22 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरूवार को 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों में सिरमौर, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिलों के एसपी भी शामिल हैं।


मुख्य सचिव आरडी धीमान द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक लाहौल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा अब बिलासपुर के एसपी होंगे। इसी तरह एएसपी कांगड़ा मयंक चोैधरी को लाहौल-स्पीति का एसपी तैनात किया गया है। राज्यपाल के एडीसी रमन कुमार मीना को सिरमौर का एसपी लगाया गया है। वहीं सिरमौर के एसपी रहे ओमापति जंबाल को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला में एसपी के पद पर भेजा गया है।


पोस्टिंग का इंतजार कर रहे प्रेम कुमार ठाकुर को एपी एंड टी का आईजी लगाया गया है। मंडी जिला की तृतीय आईआरबीएन पंडोह के कमांडेट सोम्या सांबाशिवन को कांगड़ा के पीटीसी डरोह में एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। सिरमौर के कोलर स्थित छटी आईआरबीएन के कमांडेट सौरभ तिवारी को शिमला में एनसीबी और सीआईडी के एसपी पद पर तैनाती दी गई है। कांगड़ा के सकोह स्थित द्वितीय आईआरबीएन के कमांडेट संजीव कुमार गांधी को शिमला के जुन्गा स्थित प्रथम एचपीएपी में कमांडेट तैनात किया गया है।


कांगड़ा के डरोह स्थित पीटीसी के एसपी राजेश कुमार धर्मानी को सिरमौर के कोलर स्थित छटी आईआरबीएन में कमांडेट के पद पर नियुक्त किया गया है। बिलासपुर के एसपी सज्जू कुमार राणा को सकोह स्थित द्वितीय आईआरबीएन का कमांडेट लगाया है। शिमला में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी डा0 कार्तिकेयन गोकुलचंद्रण को पुलिस मुख्यालय में एआईजी के पद पर तैनाती मिली है। प्रथम एचपीएपी जुन्गा के कमांडेट भगत सिंह को तृतीय आईआरबीएन पंडोह का कमांडेट तैनात किया गया है। शिमला के एएसपी अभिषेक एस को राज्यपाल का एडीसी लगाया गया है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment