|

मंडी के समीप ब्यास में डूब गया कुराली का 18 वर्षीय जसदीप

Himgiri Samachar:

मंडी, 14 जून । देश के अन्य राज्यों से हिमाचल घूमने आ रहे पर्यटकों का नदियों में उतर कर नहाने, सेल्फी या फोटो लेने के मोह में जान गंवाने का सिलसिला थम नहीं रहा। शुक्रवार को इसी क्रम में पंजाब प्रांत के कुराली निवासी 18 साल के युवक जसदीप की ब्यास नदी में डूब जाने से मौत हो गई। हालांकि उसके एक साथी आकाशदीप को प्रवासी मजदूर ने जान हथेली पर रख कर नदी से निकाल कर बचा लिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार मोहाली का जसदीप सिंह 18 अपने अन्य चार दोस्तों के साथ शुक्रवार तड़के ही अपनी थार गाड़ी में निकले थे। जब सुबह 6 बजे के आसपास वह मंडी के पास बिंदरावणी में पहुंचे तो इनकी साथ बहती व्यास नदी में नहाने की इच्छा हुई। हालांकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का हवाला देते हुए इन्हें आगाह किया कि नदी का पानी एकदम ठंडा है व बहाव तेज है। पर वह नहीं माने और जसदीप सिंह पानी में उतर गया। पानी गहरा व तेज होने के कारण वह डूबने लगा। तभी उसके दूसरे साथी आकाशदीप ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। वह भी डूबने लगा तो इस पर एक प्रवासी मजदूर तनवीर जो वहां पर काम करते हैं की नजर उस पर पड़ी और उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए उसे बचा लिया मगर जसदीप सिंह का पता नहीं चल पाया।

 

सूचना मिलते ही पुलिस व एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची मगर जसप्रीत का पता नहीं चल सका। बाद में सुंदरनगर से गोताखोर भी बुलाए गए तथा तलाशी शुरू की गई मगर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसकी खबर परिजनों को भी की गई और वह भी मौके पर पहुंच गए।

 

परिजनों ने बताया कि जसदीप ने अभी प्लस टू की पढ़ाई की है। उसने अगली कक्षा के लिए फीस भरने के नाम पर परिजनों से बीती रात एक हजार रूपए भी लिए मगर योजना के अनुसार ये सभी पांचों सुबह 3 बजे ही थार गाड़ी में बैठकर मनाली के लिए निकल गए व मंडी में यह हादसा हो गया।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जसप्रीत को तलाश करने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि इन दिनों चूंकि नदी में पानी बर्फ के पिघलने से आ रहा है जो बेहद ठंडा है तथा बहाव भी ज्यादा हो गया है। ऐसे में कोई भी नदी में नहाने या फोटो आदि खींचने न उतरे, जान को खतरा हो सकता है।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment