|

जीएसटी दरों में संशोधन के बाद आईपीएल टिकटों की कीमतें बढ़ने की संभावना

Himgiri Samachar:

नई दिल्ली, 04 सितंबर। आईपीएल टिकटों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ा दिए जाने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) देखना और भी महंगा हो जाएगा।

 

आईपीएल टिकटों पर लागू जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत किये जाने के बाद 1000 रुपये के आधार मूल्य वाले टिकट की कीमत अब 1280 रुपये के बजाय 1400 रुपये हो जाएगी। हालांकि, नई संशोधित जीएसटी व्यवस्था के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखना सस्ता हो सकता है। भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के टिकटों पर भी आईपीएल की तरह 28 फीसदी जीएसटी लगता था, लेकिन अब उस कर स्लैब को समाप्त कर दिया गया है।

 

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के मुताबिक आईपीएल जैसे खेल आयोजनों' पर 40 फीसदी जीएसटी लागू है, लेकिन यह दर 'मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों में प्रवेश' पर लागू नहीं होती है। यह एक ऐसी श्रेणी है, जिसमें टिकट की कीमत 500 रुपये से अधिक होने पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। जीएसटी दरों में बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे।

 

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment