|

10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, मैरिट में बेटियों के दबदबा, टॉप 10 में 117 छात्रों में 88 लड़कियां शामिल

Himgiri Samachar:

धर्मशाला, 15 मई। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम वीरवार को घोषित कर दिया। इस बार 10वीं की परीक्षा 95 हजार 495 छात्रों ने दी थी। इनमें से 79.08 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की साइना ठाकुर 99.46 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है।

 

उपायुक्त कांगड़ा एवं शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने कहा कि बीते साल परीक्षा परिणाम 74.61 प्रतिशत था। इस बार सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि टॉप-10 में 117 छात्रों ने जगह बनाई है। इनमें 20 बच्चे सरकारी और निजी स्कूलों के 97 छात्र हैं।

 

इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मेरिट में 29नलड़के और 88 लड़कियां शामिल हैं।

 

उपरोक्त के अतिरिक्त जो परीक्षार्थी लिखित व प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहें है। ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है तथा परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदण्ड अनुसार ही घोषित किया गया है।

 

स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु प्रमाण पत्रों की प्रतियां डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

 

उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी सम्बन्धित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाईन प्रणाली द्वारा बोर्ड की बैवसाईट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 1000 व पुनर्निरीक्षण हेतु 800 प्रति विषय की दर से 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए सम्बन्धित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। केवल ऑनलाईन के माध्यम से निर्धारित शुल्क सहित प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगें तथा ऑफलाईन व बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

 

10वीं के परीक्षा परिणाम की मैरिट में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। मैरिट के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर बेटियों ने ही अपना दबदबा कायम रखा है। न्युगल मॉडल स्कूल भवारना कांगड़ा की साइना ठाकुर ने 696 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान अपने नाम किया है, जबकि आरके सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंडालवीं हमीरपुर की रिधिमा शर्मा ने 695 अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं तीसरे स्थान पर भी दो लड़कियों ने 694-694 अंक लेकर जगह बनाई है, जिनमें माडर्न स्कूल स्वारघाट नालागढ़ की मुदिता शर्मा व मीनरवां स्कूल घुमारवीं बिलासपुर की प्रणिका शर्मा शामिल हैं।

गौरतलब है कि इस बार 10वीं के परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में 117 छात्रों ने जगह बनाई है जिनमें 88 लड़कियां और महज 29 लड़के शामिल हैं।

427 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मैट्रिक की परीक्षा से 427 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मैट्रिक की परीक्षा के लिए 95 हज़ार 495 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें 75 हज़ार 862 पास हुए हैं। लड़कियां 46 हज़ार 122 थी, जिसमें 37 हज़ार 860 पास हुई। जबकि लड़के 48 हज़ार 946 ने परीक्षा दी, जिसमें 38 हज़ार दो पास हुए। उक्त में से फेल छात्र 13 हज़ार 574, कंपार्टमेंट पांच हज़ार 563 व आरएलडी 63 घोषित किए गए हैं।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment