|

शहीद सूबेदार मेजर पवन का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Himgiri Samachar:

धर्मशाला, 11 मई। पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलाबारी में शहीद हुए शाहपुर के सूबेदार मेजर पवन कुमार का सैन्य सम्मान के साथ शाहपुर में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ा तथा युवाओं तथा नगारिकों ने भारत माता की जय के नारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी । उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। सरकार की ओर से विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार, विधानसभा के उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया तथा डीसी हेमराज बैरवा, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्पमालाएं अर्पित की जबकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, पूर्व मंत्री सरवीण चैधरी, पूर्व विधायक अरूण कुमार ने भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की।

 

 

इससे पहले द्रमण में शहीद की पार्थिव देह पहुंचने पर उमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया सहित सैकड़ों लोग वहां पहुंचे हुए थे।

 

गौरतलब है कि दस मई को पाकिस्तान व भारत के बीच चल रहे युद्ध के हालातों में पुंछ में तैनात शाहपुर के वार्ड नंबर चार निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलाबारी में शहीद हो गए थे। तमाम औपचारिकताएं पूरी कर पार्थिव देह को सड़क मार्ग से करीब एक डेढ़ बजे दोपहर शाहपुर गया सूबेदार मेजर पवन कुमार 25 पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे। शहीद के पिता गरज सिंह भी भारतीय सेना में हवलदार के पद से सेवानिवृत हुए है। वे अपने पीछे अपने माता पिता, पत्नी व बेटा, बेटी को छोड़ गए है।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment