|

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने एसपी शिमला को भेजा आपराधिक मानहानि का लीगल नोटिस

Himgiri Samachar:

धर्मशाला, 24 मई। भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने एसपी शिमला संजीव गांधी पर आपराधिक मानहानि के दावे को लेकर लीगल नोटिस भेजा है। सुधीर शर्मा ने यह कदम एसपी शिमला द्वारा उनके खिलाफ मीडिया में की गई बयान बाजी को लेकर उठाया है। शनिवार को धर्मशाला में सुधीर शर्मा ने जारी एक वीडियाे बयान में कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय में विमल नेगी मामले को लेकर चली कार्यवाही को लेकर दिखाया गया वीडियो उनके द्वारा नहीं बल्कि यह उच्च न्यायालय ने मामले की पारदर्शिता को लोगों के सामने रखने के लिए लाइव करवाया था।

 

उन्होंने कहा एसपी शिमला ने राज्यसभा चुनाव वोटिंग मामले में मुझे इस सारे प्रकरण का मास्टरमाइंड बताना मेरी सभी को धूमिल करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास मेरे खिलाफ सबूत थे तो उन्होंने फिर एफआईआर क्यों दर्ज नहीं की, क्यों मुझे इन्वेस्टिगेट नहीं किया।

 

सुधीर शर्मा ने कहा कि यह वही एसपी है जिनकी कारगुजारी की वजह से कांगड़ा में दो एसपी जिले बनाने पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि हर गांधी महात्मा नहीं हो सकता। उन्होंने सीबीआई से एसपी गांधी के पूर्व में रहे कार्यकाल को लेकर भी सवाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीबीआई इस मामले में उनके अधीनस्थ रहे पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों से भी बात करें कि उनका व्यवहार किस तरह का रहता था।

 

सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि विमल नेगी मामले में एसपी गांधी इस समय सर्वेसर्वा बने हुए हैं। ना तो डीजीपी को मान रहे हैं ना मुख्य सचिव को मान रहे हैं और ना ही तत्कालीन डीसी शिमला को। सुधीर शर्मा ने कहा कि एक एसपी मुख्य सचिव तक की बात को भी नहीं मान रहा है इसका मतलब उसके ऊपर सरकार में किसी बड़े व्यक्ति का हाथ है। उन्होंने कहा कि विमल नेगी मामले में एएसआई पंकज को सस्पेंड करना और उसे लंबी छुट्टी पर भेजना इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है। उन्होंने गृह मंत्रालय से मांग की है कि एएसआई पंकज को सुरक्षा प्रदान की जाए।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment