|

प्रधानमंत्री की गोद में पहुंची सराज की निकिता, मंडी की कृष्णा की भी सुनी व्यथा

Himgiri Samachar:

मंडी, 09 सितंबर। मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र की बाड़ा पंचायत के तलवाड़ा गांव की मासूम बेटी निकिता धर्मशाला दौरे के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोद में पहुंची। प्रधान मंत्री ने निकिता को न केवल अपनी गोद में लेकर दुलार किया, बल्कि निकिता ने उनके हाथ से टाॅफी भी ली। बीते 29 जून की रात बारिश और बाढ़ में अपने माता-पिता और दादी को खो देने वाली मंडी जिला के सराज क्षेत्र की बाड़ा पंचायत के तलवाड़ा गांव की नितिका जो अब चिल्न आफ स्टेट है से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले।

 

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मंडी शहर के पैलेस वार्ड जेलरोड़ की कृष्णा देवी से भी मुलाकात कर उनका दुखदर्द सुना। कृष्णा देवी ने 30 जुलाई की सुबह भारी बारिश की वजह से नाले में आई बाढ़ में अपना छोटा बेटा, बड़ी बहू और पोता खो दिया था। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गग्गल एयरपोर्ट पर विभिन्न क्षेत्रों के आपदा प्रभावितों से मुलाक़ात कर उनका दुख दर्द सुना। इसी कड़ी में मंडी जिला के सराज की निकिता जो अब शिकावरी में अपनी बड़ी बुआ के संरक्षण में रहती है और मंडी के जेलरोड़ की पूर्व पाषर्द कृष्णा देवी जिन्होंने भी अपने परिवार के तीन सदस्य खो दिए से भी प्रधानमंत्री ने मुलाकात कर उनका दर्द साझा किया।

 

बीते 14 अगस्त को एक साल की हुई निकिता ये भी नहीं मालूम है कि उसने अपने परिवार को खो दिया है। 29 जून की यह श्रासदी उससे उसके माता-पिता और दादी को सदा-सदा के लिए जुदा कर गई। उसे यह बात भी याद नहीं रहेगी कि उसे देश के प्रधानमंत्री ने अपनी गोद में उठाया था।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment