नई दिल्ली, 08 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे और दोनों राज्यों में आई बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार मोदी दोपहर 1:30 बजे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचेंगे, जहां वह उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं आपदा मित्र टीमों के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद वह राज्य के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद शाम 4:15 बजे वह गुरदासपुर पहुंचेंगे, जहां वह ज़मीनी स्तर पर स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह वरिष्ठ अधिकारियों, प्रभावित परिवारों और राहत-बचाव कार्य में लगी टीमों से भी बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह सीधा निगरानी दौरा दोनों राज्यों के लोगों को त्वरित राहत और पुनर्वास उपलब्ध कराने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बयान में प्रधानमंत्री की यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आभार कि उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रम से समय निकालकर यहां आने का निर्णय लिया। मानसून के चलते प्रदेश में जानमाल का बहुत नुकसान हुआ है, ऐसे में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हम सबकी पीड़ा को समझने हिमाचल पधार रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आकलन के साथ फीडबैक भी लेंगे। निश्चित रूप से हम उन्हें यहां की स्थिति से अवगत करवाएंगे और फीडबैक देने सहित आने वाले समय में ऐसी चुनौती से निपटने के लिए मजबूत प्रबंध करने का आग्रह भी करेंगे। उन्होंने कहा कि 2023, 2024 और 2025 में बहुत तबाही हुई है और हज़ारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वह कल आ रहे हैं और हम यहां के लोगों की मुश्किलों को उनके सामने रखेंगे।