|

वर्मा ज्वेलर्स की प्रदर्शनी में छाया पारंपरिक और आधुनिक गहनों का जलवा

Himgiri Samachar:
शिमला, 28 अप्रैल। उत्तर भारत के प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड वर्मा ज्वेलर्स द्वारा शिमला के होटल हॉलीडे होम में आयोजित चार दिवसीय गहनों की प्रदर्शनी में ग्राहकों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिल रही है। पारंपरिक शिल्पकारी और आधुनिक डिजाइनों का अनूठा संगम लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है।


‘स्पिन द व्हील’ एक्टिविटी बनी आकर्षण का केंद्र


प्रदर्शनी के साथ-साथ मॉल रोड पर आयोजित बीटीएल एक्टिविटी ‘स्पिन द व्हील’ लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस रोमांचक गेम के तहत प्रतिभागियों को रोजाना गोल्ड कॉइन सहित अन्य उपहार जीतने का मौका दिया जा रहा है।

सोमवार को हुए लकी ड्रॉ में शिमला के श्री सुरेश जी और नन्हीं दिव्या ने गोल्ड कॉइन जीतकर सबका ध्यान खींचा। इनाम मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।


ब्राइडल कलेक्शन से लेकर एक्सचेंज ऑफर तक सब कुछ मौजूद


प्रदर्शनी में नवविवाहितों और दुल्हनों के लिए विशेष ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन पेश किया गया है। साथ ही पुराने गहनों के बदले नए गहनों में एक्सचेंज की सुविधा भी दी जा रही है। यह सुविधा खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है जो अपने पुराने गहनों को नए ट्रेंडिंग डिजाइनों से बदलना चाहते हैं।



ग्राहकों से रिश्ते प्रगाढ़ करने का उद्देश्य: वर्मा ज्वेलर्स


वर्मा ज्वेलर्स के अनुसार इस प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल बिक्री नहीं, बल्कि स्थानीय ग्राहकों से संबंधों को और मजबूत करना है। ब्रांड का कहना है कि यह आयोजन शिमला व आसपास के ग्राहकों के प्रति आभार जताने का एक माध्यम है।


डिजाइनों की ग्राहकों ने की सराहना


प्रदर्शनी में पहुंचे कई ग्राहकों ने वर्मा ज्वेलर्स की डिजाइनों और कलेक्शन की खुलकर तारीफ की। एक ग्राहक ने बताया, "हर बार वर्मा ज्वेलर्स कुछ नया लेकर आता है, इस बार का कलेक्शन बेहद शानदार और आकर्षक है।"



30 अप्रैल तक चलेगी प्रदर्शनी


वर्मा ज्वेलर्स की यह भव्य प्रदर्शनी 30 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होटल हॉलीडे होम, शिमला में खुली रहेगी। आयोजक सभी गहनों पर विशेष छूट और आकर्षक ऑफर्स भी दे रहे हैं।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment