|

वर्मा ज्वेलर्स की प्रदर्शनी में लकी ड्रॉ ने बटोरी वाहवाही, विजेताओं को मिला गोल्ड कॉइन

Himgiri Samachar:
शिमला, 28 अप्रैल। उत्तर भारत के नामचीन ज्वेलरी ब्रांड वर्मा ज्वेलर्स द्वारा आयोजित भव्य आभूषण प्रदर्शनी का तीसरा दिन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। होटल हॉलीडे होम, शिमला में 26 से 30 अप्रैल तक चल रही इस प्रदर्शनी में पारंपरिक और आधुनिक गहनों की आकर्षक रेंज ग्राहकों को खूब लुभा रही है।


प्रदर्शनी के साथ-साथ मॉल रोड पर आयोजित 'स्पिन द व्हील' जैसी बीटीएल एक्टिविटी ने लोगों का खास ध्यान खींचा। इस रोमांचक खेल में प्रतिभागियों को रोजाना गोल्ड कॉइन समेत कई उपहार जीतने का मौका मिल रहा है। सोमवार को हुए लकी ड्रॉ में शिमला के श्री सुरेश जी और नन्हीं दिव्या को गोल्ड कॉइन जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इनाम मिलने पर दोनों के चेहरे पर झलकती खुशी देखते ही बनती थी।


प्रदर्शनी में पारंपरिक से लेकर ट्रेंडिंग डिजाइनों तक का अनूठा संग्रह, नवविवाहितों और दुल्हनों के लिए विशेष ब्राइडल ज्वेलरी और पुराने गहनों के बदले नए गहनों में एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध है। 


उद्घाटन पर विशेष ऑफर्स और छूट



वर्मा ज्वेलर्स के अनुसार, इस प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल गहनों की बिक्री नहीं, बल्कि शिमला और आसपास के ग्राहकों के साथ रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाना है। वर्मा ज्वेलर्स ने बताया कि यह आयोजन ग्राहकों के विश्वास और स्नेह के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का माध्यम है।


प्रदर्शनी में पहुंचे ग्राहकों ने ब्रांड की डिज़ाइनों की सराहना करते हुए कहा कि वर्मा ज्वेलर्स हर बार कुछ नया और उत्कृष्ट लेकर आता है। "इस बार के गहनों की डिज़ाइन और कलेक्शन बेहद आकर्षक हैं," एक ग्राहक ने खुशी जताते हुए कहा।


वर्मा ज्वेलर्स की यह प्रदर्शनी 30 अप्रैल तक हर दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment