|

हमीरपुर के सैनिक का जम्मू-कश्मीर के किश्तवाढ में वलिदान, मुख्यमंत्री ने जताया शाेक

Himgiri Samachar:

हमीरपुर, 14 सितंबर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाढ में आतंकवादियों से लाेहा लेते हुए हमीरपुर जिला के एक जवान वलिदान हुआ है। यह जवान हमीरपुर जिला के नादाैन उपमण्डल के हथाैल गांव का रहना वाला है। इसकी पहचान सिपाही अरविंद सिंह के ताैर पर हुई है। इसके साथ एक अन्य जवान का भी वलिदान हुआ है जिसका नाम सूबेदार विपन कुमार है।

 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के हमीरपुर के जवान सिपाही अरविंद सिंह के वलिदान पर शाेक जताया है।

 

मुख्यमंत्री ने अपने एक्स संदेश पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाढ में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन, कांगू के हथोल गांव निवासी वीर जवान अरविंद सिंह के वलिदान का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। आपकी अमर शहादत को यह देश कभी नहीं भूल पाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि।

 

हमीरपुर के जिलाधाीश अमरजीत सिंह ने बताया कि वलिदानी सैनिक की पार्थिव देह आज दोपहर बार हमीरपुर पहुंचने की संभावना है। उसके बाद आज शाम को ही वलिदानी सैनिक का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment