शिमला : रिश्तेदार के घर से लाखों के गहने चुराकर लिया गोल्ड लोन, हरियाणा की महिला गिरफ्तार Himgiri Samacharr Posted at: Feb 03, 2025 शिमला, 03 फरवरी। राजधानी शिमला की सदर थाना पुलिस ने गहनों की चोरी के मामले में हरियाणा की एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह महिला शिमला में अपने रिश्तेदार के घर ठहरी थी और उसी दौरान गहनों पर हाथ साफ कर दिया। बाद में इन गहनों को गिरवी रखकर उसने गोल्ड लोन ले लिया। हालांकि पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी महिला ने वास्तव में गोल्ड लोन लिया है या नहीं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और चोरी हुए गहनों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।मामला अगस्त 2024 का है जब शिमला के पड़ेची गांव की रहने वाली कुसुम लता पत्नी अमरदेव ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके मुताबिक 11 अगस्त 2024 को कुसुम लता को एक रिश्तेदार सोनिया ने उसे फोन कर बताया कि वह नौकरी के सिलसिले में शिमला आ रही है और उसके घर पर कुछ दिन ठहरना चाहती है। कुसुम लता ने रिश्तेदारी के नाते उसे अपने घर रुकने की अनुमति दे दी। सोनिया 11 अगस्त को उसके घर आई और 14 अगस्त 2024 तक वहीं रही। इसके बाद वह सोनीपत हरियाणा वापस चली गई।शिकायतकर्ता कुसुम लता ने पुलिस को बताया कि अगले दिन 15 अगस्त 2024 को जब उसने अलमारी खोली तो उसमें रखे सोने के गहने गायब थे। उसे शक हुआ कि सोनिया ने ही गहनों पर हाथ साफ किया है क्योंकि उसने बिना अनुमति गहने ले लिए थे। जब कुसुम लता ने सोनिया से संपर्क करने की कोशिश की तो वह लगातार फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रही थी जिससे संदेह और गहरा हो गया। इसके बाद कुसुम लता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम हरियाणा के सोनीपत भेजी। वहां से पुलिस उसे हिरासत में लेकर शिमला ले आई। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने चोरी किए हुए गहनों को गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लिया है। हालांकि पुलिस अभी इस दावे की पुष्टि कर रही है और गहनों की बरामदगी की कोशिश में जुटी हुई है।सदर थाने के एसएचओ धर्मसैन नेगी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी महिला से पूछताछ जारी है और जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि गहनों का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि चोरी हुए गहनों को बरामद करने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है और जल्द ही पीड़ित परिवार को उनके गहने लौटाने की कोशिश की जाएगी। RELATED NEWS अमेरिका जूझ रहा सरकारी शटडाउन से, सीनेट की 15 दिन में नौ बार कोशिश, नहीं पारित हो सका वित्त पोषण विधेयक Himgiri Samacharr 10/15/2025 10:08:31 PM आगे देखे.. राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेज़बानी के लिए अहमदाबाद की सिफारिश पर खेल मंत्री बोले- भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक पल Himgiri Samacharr 10/15/2025 10:04:06 PM आगे देखे.. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के शिक्षक गौरव शर्मा को सेना प्रमुख ने किया सम्मानित Himgiri Samacharr 10/15/2025 6:37:47 AM आगे देखे.. फीफा वर्ल्ड कप 2026: 14 साल बाद दक्षिण अफ्रीका की वापसी, ऐतिहासिक जीत के साथ किया क्वालीफाई Himgiri Samacharr 10/14/2025 10:42:53 PM आगे देखे.. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 200 रनों से रौंदा, वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप Himgiri Samacharr 10/14/2025 10:38:19 PM आगे देखे.. पाकिस्तानी सेना और अफगान तालिबान के बीच सीमा पर लड़ाई छिड़ी, चौकियां व टैंक नष्ट करने का दावा Himgiri Samacharr 10/14/2025 10:36:52 PM आगे देखे.. नेतन्याहू मिले रिहा बंधकों से, एतान मोर से छूटने की वजह जानकर चौंके Himgiri Samacharr 10/14/2025 10:35:05 PM आगे देखे.. भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, 2 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती Himgiri Samacharr 10/14/2025 12:15:59 AM आगे देखे.. दिल्ली टेस्ट : चौथे दिन का खेल खत्म, भारत जीत से 58 रन दूर Himgiri Samacharr 10/13/2025 7:54:17 AM आगे देखे.. 0 Comments leave a comment Comment *Full name Name can't be empty *Email address Email can't be empty Enter valid email address