|

हिमाचल प्रदेश की झूठी व भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाएगी जनता: अनुराग ठाकुर

Himgiri Samachar:

धर्मशाला, 9 अप्रैल। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस की झूठी और भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाएगी और चारों की चारों सीटें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली में डालेगी।

 

केन्द्रीय मंत्री ठाकुर जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के नंगल चौक में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। ठाकुर मंगलवार को ही तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करके लौटे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ कार्य किया है। इन 10 वर्ष में पहले जो वंचित थे, उन्हें वरीयता दी गई है। दलितों, पिछड़ों और आदिवासी समाज के लिए जो कार्य पिछले 10 वर्षों में हुए हैं, वह कांग्रेस के कुल 60 वर्षों में भी नहीं हुए। कांग्रेस ने सदैव इन्हें सिर्फ वोट बैंक तक सीमित रखा। कांग्रेस ने नारा दिया गरीबी हटाओ पर गरीबी नहीं हटाई बल्कि लोगों को और गरीब बनाया। मोदी ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया है। चार करोड़ लोगों को घर, 12 करोड़ शौचालय, 11 करोड़ से ज्यादा उज्जवला गैस कनेक्शन, 13 करोड़ से ज्यादा नल कनेक्शन, 81 करोड लोगों को मुफ्त अनाज और 60 करोड लोगों को पांच लाख प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मोदी ने दिया है।

 

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों के भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश का नाम स्कैम्स से बदनाम होता था। कभी टू जी स्कैम, कभी कॉमनवेल्थ स्कैम, कभी कोयला घोटाला, कभी अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, कभी बोफोर्स घोटाला तो कभी कुछ और। ठाकुर ने कहा कि मोदी ने सरकार बनने के साथ ही कहा था कि ना खायेंगे, ना खाने देंगे और इसीलिए आज का भारत करप्शन नहीं इनोवेशन के लिए जाना जाता है। पिछले 10 वर्ष में ना मोदी पर या उनके किसी मंत्री पर करप्शन का आरोप नहीं लगा। हमने किसी को खाने दिया है। आज भ्रष्ट नेताओं पर न्यायोचित कार्रवाई हो रही है। इसीलिए आम आदमी पार्टी जैसी भ्रष्ट पार्टी के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री सभी जेल में हैं।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment