|

हिमाचल: पहले नवरात्रे पर शक्तिपीठों और मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Himgiri Samachar:

शिमला/धर्मशाला, 26 सितंबर । हिमाचल प्रदेश में शक्तिपीठों और मंदिरों में शरद नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालाओं का तांता लगा रहा। राजधानी शिमला के ऐतिहासिक तारा देवी, कालीबाढ़ी, ढींगू माता और कामना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। तारा देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए एचआरटीसी द्वारा विशेष बसें लगाई गई हैं। बिलासपुर जिला के नैना देवी और कांगड़ा जिला के प्रमुख तीन शक्तिपीठों में दिन भर बड़ी संख्या में लोग मां के दर्शनों को पहुंचे। मंदिरों में पंहुचकर श्रद्धालु अपने तथा अपने परिवार के सुखमय जीवन को लेकर पूजा अर्चना की। कांगड़ा जिला के मुख्य शक्तिपीठों मां ज्वालामुखी, मां बज्रेश्वरी और मां श्री चामुंडा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुबह ही दर्शन कर दिन की शुरूआत की। नवरात्रि के चलते शक्तिपीठों के द्वार भी सुबह जल्दी खोल दिए गए। नवरात्रि के उपलक्ष्य में तीनों शक्तिपीठों सहित अन्य मंदिरों को खूब सजाया गया है।


वहीं प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं। मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से शक्तिपीठों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गये हैं। इसके अतिरिक्त यातायात व सुरक्षा प्रबंधों को विभिन्न सैक्टरों में विभाजित किया गया है। नवरात्र के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु हिमाचल प्रदेश पुलिस के कर्मचारी व गृहरक्षक तैनात किये गये हैं। पुलिस अधिकारियों को विभिन्न शक्तिपीठों में सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था व यातायात प्रबन्धन हेतू प्रभारी नियुक्त किया गया है। नवरात्रों के दौरान विस्फोटक रोधी जांच, श्वान प्रशिक्षत दस्तों द्वारा की जा रही है। मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों में अवांछनीय गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी।


एसपी कांगड़ा डा. खुशाल शर्मा ने बताया कि जिला कांगड़ा में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतू माता श्री ज्वाला जी, माता श्री ब्रजेश्वरी धाम कांगड़ा व माता श्री चामुण्डा जी में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी पार्किंग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा, पीने का पानी, चिकित्सा व्यवस्था व मंदिर तक श्रद्धालुओं को ले जाने हेतू शटल बसों का प्रबन्ध किया गया है। श्रद्धालुओं से कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है।

 


RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment