|

'द केरल स्टोरी-2' का टीजर रिलीज, 27 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

Himgiri Samachar:

अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (2023) को दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया के बाद अब इसके निर्माताओं ने सीक्वल का ऐलान कर दिया है। नई फिल्म का शीर्षक 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' रखा गया है, जिसका टीजर जारी किया गया है। इससे पहले फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आया था और अब टीजर ने सोशल मीडिया पर चर्चा तेज कर दी है। इस बार कहानी नए किरदारों के जरिए एक अलग, लेकिन भावनात्मक और सस्पेंस से भरी पृष्ठभूमि को दिखाने का दावा करती है।

 

टीजर की शुरुआत तीन युवतियों उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा से होती है, जो अपने सपनों और निजी जिंदगी के अनुभवों को शेयर करती नजर आती हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि रिश्तों और भरोसे के नाम पर उनके साथ कथित तौर पर धोखा हुआ, जिसके बाद उनकी जिंदगी कठिन परिस्थितियों में फंसती चली गई। फिल्म का टीजर संवेदनशील सामाजिक मुद्दों और कट्टरपंथ व शोषण जैसे विषयों को कहानी के केंद्र में रखता है, जिसे मेकर्स एक गंभीर और झकझोर देने वाली कथा के रूप में पेश कर रहे हैं।

 

कामाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पहले भाग की तरह यह सीक्वल भी अपनी विषयवस्तु को लेकर बहस और चर्चा का विषय बन सकता है। निर्माता इसे एक ऐसी कहानी बता रहे हैं, जो भावनात्मक स्तर पर दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी।

RELATED NEWS

0 Comments

leave a comment